सौर ऊर्जा से जगमग होगा इलाहाबाद विश्वविद्यालय कैंपस – MICRO SOLAR ENERGY
Responsive image
Article

सौर ऊर्जा से जगमग होगा इलाहाबाद विश्वविद्यालय कैंपस

सौर-ऊर्जा-से-जगमग-होगा-इला

https://www.jagran.com/uttar-pradesh/allahabad-city-allahabad-university-campus-will-be-glowing-by-solar-energy-18539572.htmln

इलाहाबाद : इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय सौर ऊर्जा से संचालित होने वाले देश के विश्वविद्यालयों में शुमार हो गया है। सोमवार को कुलपति प्रो. रतन लाल हांगलू ने विधि संकाय की छत पर लगे विशेष सोलर पैनलयुक्त इस परियोजना का उद्घाटन किया। इसके माध्यम से सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलकर विवि कैंपस को रोशन किया जाएगा।

 

बिजली की खपत कम करने तथा स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सौर उर्जा प्लेट स्थापित करने की परियोजना सोलर एनर्जी कारपोरेशन ऑफ इंडिया की है। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार विगत जून माह में यह परियोजना विवि में शुरू की गई थी जिसको पूरा करने में पांच महीने लगे। अब विश्वविद्यालय के सभी संकाय में प्रत्येक विभाग तथा महिला छात्रावास की छत पर सौर प्लेट लगाए जाएंगे। विश्वविद्यालय के 23 भवनों की छत पूरी तरह सौर प्लेट से युक्त हो चुके हैं। पूरे विश्वविद्यालय में ऐसे 4426 सौर प्लेट लगाए गए हैं जिनका कुल क्षेत्रफल 17,000 वर्ग मीटर है। इस सौर परियोजना से विश्वविद्यालय में प्रतिदिन छह हजार यूनिट बिजली उत्पन्न होगी तथा विश्वविद्यालय को इससे हर माह लगभग बीस लाख रुपये की बचत विद्युत मद में होगी। उद्घाटन अवसर पर एचएफएम सोलर पॉवर के प्रबंध निदेशक धमर्ेंद्र जैन, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार एनके शुक्ला, वित्त अधिकारी सुनीलकात मिश्र, प्रो.आरके सिंह, प्रो. जगदंबा सिंह, प्रो.योगेश्वर तिवारी, प्रो. आरकेपी सिंह, प्रो.आरके चौबे आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। नगर में भी होगी आपूर्ति

शनिवार, रविवार और अन्य घोषित अवकाश में विश्वविद्यालय बंद रहेगा तो सोलर पैनल से पैदा हुई बिजली की आपूर्ति नगर क्षेत्र में भी की जाएगी। विश्वविद्यालय में बनी हुई बिजली का लाभ शहरवासियों को भी मिलेगा। एजेंसी ही करेगी रखरखाव

 

इस सौर ऊर्जा प्लाट के संचालन और रखरखाव में विश्वविद्यालय को धन नहीं खर्च करना पड़ेगा। निर्माता कंपनी एचएफएम सोलर द्वारा ही 25 वर्ष तक रख-रखाव किया जाएगा।