सौर ऊर्जा व जल संरक्षण आज समय की जरूरत – MICRO SOLAR ENERGY
Responsive image
Article

सौर ऊर्जा व जल संरक्षण आज समय की जरूरत

सौर-ऊर्जा-व-जल-संरक्षण-आज-स

https://www.bhaskar.com/state/haryana/news/haryana-news-solar-energy-and-water-conservation-are-the-need-of-the-hour-084630-6789332.html

साेनीपत | नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग हरेडा सोनीपत तथा उर्जा दक्षता ब्यूरो भारत सरकार, विधुत मंत्रालय के द्वारा उर्जा दक्षता एवं जागरूकता कार्यक्रम किया गया। 225 किसान इसमें शामिल हुए। कृषि विज्ञान केन्द्र जगदीशपुर में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने जल संरक्षण, उर्जा सरंक्षण एवं नवीकरणीय उर्जा सहित सोलर पम्पिंग सिस्टम पर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक डाॅ. जेके नान्दल ने सूक्ष्म सिंचाई और फसल विधिकरण पर बताया कि फव्वारा व बूंद-बूंद सिंचाई से 70 प्रतिशत तक पानी बचाने के साथ फसल उत्पादन व गुणवता को बढ़ाया जा सकता हैं। डाॅ. अनिल बेरवाल ने किसानों को सौर उपकरणों का प्रयोग करने की जरूरत बताते हुए कहा कि हम सोलर पावर प्लांट व सिंचाई संयंत्र लगाकर अपना स्वयं का पावर प्लांट स्थापित कर सकते हैं। कृषि इंजीनियर नवीन हुड्डा ने कृषि की नयी तकनाकों के साथ बायोगैस पर तथा डाॅ. निंरजन ने गन्ने की फसल में प्रयुक्त नवीन तकनीकी की जानकारी की।