सूक्ष्म सिंचाई योजना अपनाने वाले 100 किसानों को जुलाई में मिलेंगे सौर ऊर्जा पंप / सूक्ष्म सिंचाई योजना अपनाने वाले 100 किसानों को जुलाई में मिलेंगे सौर ऊर्जा पंप – MICRO SOLAR ENERGY
Responsive image
Article

सूक्ष्म सिंचाई योजना अपनाने वाले 100 किसानों को जुलाई में मिलेंगे सौर ऊर्जा पंप / सूक्ष्म सिंचाई योजना अपनाने वाले 100 किसानों को जुलाई में मिलेंगे सौर ऊर्जा पंप

सूक्ष्म-सिंचाई-योजना-अपन-2

https://www.bhaskar.com/harayana/jhajjar/news/latest-jhajjar-news-022502-2000018.html

प्रदेश सरकार ने नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा को बढ़ावा देने के लिए सूक्ष्म सिंचाई योजना अपनाने वाले किसानों को अनुदान पर सौर उर्जा पंप देने का निर्णय लिया है। जुलाई माह में जिले के 100 किसानों को सौर उर्जा पंप दिए जाएंगे। अगर चयनित किसान 29 जून तक अपने हिस्से का पैसा जमा नहीं कराएंगे तो उनकी पात्रता रद्द हो जाएगी। अतिरिक्त उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि योजना के नियमों के तहत पात्र यदि किसी किसान ने अनुदान पर मिले सोलर पंप सेट का सिंचाई से अतिरिक्त उपयोग किया तो उससे अनुदान की राशि वापस ले ली जाएगी।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश के सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई विभागीय बैठक में सूक्ष्म सिंचाई योजना को अपनाने वाले किसानों को अनुदान पर सौर उर्जा पंप देने का किसान हितैषी निर्णय लिया है। एडीसी ने कहा कि उर्जा पंप उन 100 किसानों को दिए जाएंगे जिनका पिछले वर्ष दिसंबर में ड्रा के आधार पर नाम निकला था।

75 प्रतिशत मिलेगा अनुदान

पांच हॉर्सपावर सबमर्सिबल सोलर पंप सेट व दो हार्स पावर सबमर्सिबल सोलर पंप सेट पर प्रदेश सरकार की ओर से किसानों को 75 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा। किसान को अपने हिस्से का पांच हॉर्सपावर सबमर्सिबल सोलर पंप सेट के लिए 83 हजार 250 और दो हार्स पावर सबमर्सिबल सोलर पंप सेट के लिए 48 हजार 250 रुपए चेक, डिमांड ड्राप्ट एडीसी कम सीपीओ, आरईडी झज्जर के नाम 29 जून तक अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में जमा कराना होगा।